इटावा। यूपी के इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-2 स्थित मानिकपुर मोड़ के पास बियर ठेके के अंदर सेल्समैन ने गुरुवार सुबह ठेका खुलने से कुछ ही समय पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी। प्राणघातक कदम उठाने से पहले सेल्समैन ने दुकान का शटर बंद करते हुए पड़ोसी को ठेका खुलने के निर्धारित समय 10 बजे दुकान का शटर उठा देने की बात कही थी। शटर उठाने पर वह फांसी पर मृत अवस्था में मिला।
यह भी देखें :राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान
थाना इकदिल क्षेत्र के कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बीयर की दुकान के अंदर सेल्समैन अनुपम पुत्र वीरेंद्र उम्र लगभग 27 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर कोतवाली के आनंद नगर दीप टॉकीज के निकट रहने वाले अनुपम ने सुबह करीब 9:45 बजे दुकान खोली और पड़ोसी दुकानदार से कहा कि 10 बजते ही हमारी दुकान का शटर खोल देना। पड़ोसी दुकानदार ने करीब 10:05 पर उसकी दुकान का शटर उठाया तो अनुपम कुमार पंखे में सफेद अंगोछे से फांसी के फंदे पर लटका मिला। इकदिल थाना पुलिस को सूचना दी गई तो थानाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता व हलका इंचार्ज गीतम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उतार कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजन और उसकी पत्नी शशि देवी भी मौके पर थीं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। अनुपम अपने मां-बाप की इकलौती संतान थी ,जिसकी शादी फरवरी 2017 में हुई थी।
यह भी देखें :इटावा में जमीन के विवाद में परिवार भिड़े,फायरिंग में तीन घायल, एक ने सैफई में दम तोड़ा