- शराब के साथ अवैध सामग्री भी बरामद
- दुकान भी होगी निलंबित
उन्नाव। खबर उन्नाव से जहां आबकारी विभाग के हाँथ बड़ी सफलता लगी है यहां अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में थाना बिहार पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा नकली देशी शराब बेचने वाले अभियुक्त को नकली ढक्कन एवं नकली क्यूआर कोड के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें : प्रमुख सचिव के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया योग
मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण के अभियान के क्रम में शराब की दुकानों के निरीक्षण के दौरान देशी शराब की दुकान मनिकापुर थाना बिहार उन्नाव के सेल्समैन कृष्ण कुमार के कब्जे से नकली ढक्कन एवं नकली क्यूआर कोड लगे हुए 16 अवैध दीवाना ब्रांड के पौव्वे, दो प्लास्टिक की एक एक लीटर की बोतलों में बनी अवैध देशी शराब एक प्लास्टिक के थैले में 93 नकली हरे रंग के ढक्कन तथा 15 नकली क्यूआर कोड बरामद हुए । सेल्समैन कृष्ण कुमार को मौके पर उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया साथ ही दुकान को भी निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है।