Home » बगैर अनुमति गौशाला हैंडओवर करने पर सीवीओ व राजकीय निर्माण निगम के एई का वेतन रुका

बगैर अनुमति गौशाला हैंडओवर करने पर सीवीओ व राजकीय निर्माण निगम के एई का वेतन रुका

by
बगैर अनुमति गौशाला हैंडओवर करने पर सीवीओ व राजकीय निर्माण निगम के एई का वेतन रुका

सार्वजनिक स्थान पर आवास की सूची चस्पा कर लिए जाएं दावे और आपत्तियां – जिलाधिकारी

औरैया । यूपी के औरैया जिले में बुधवार को कलेक्ट्रट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं अन्य निर्माण कार्यों की जनपदीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शासन की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के 71 बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सीएससी, पीएचसी पर सभी जरूरत की दवाएं उपलब्ध रहे। यदि कहीं पर दवा खत्म होने वाली हो तो समय से मांग पत्र भेजकर दवा मंगा ली जाए। जनपद में सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाए एवं सभी प्रसव सरकारी संस्थाओं में कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एंबुलेंस का नियमित निरीक्षण किया जाए। एंबुलेंस समय से मरीज के पास पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खानपान दवाई आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस मामले में रुका अफसरों का वेतन

समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि जैतापुर में बनी गौशाला को बिना अनुमति के हैंड ओवर कर लिया गया। इस पर उन्होंने सीवीओ व राजकीय निर्माण निगम के एई का वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कमेटी गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाए यदि कोई कमी हो तो कमी पूरी करके दोबारा हैंड ओवर किया जाये। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी निर्माण कार्य बगैर अनुमति के हैंडओवर ना किया जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी देखें :सपा एमएलसी कमलेश पाठक की जमानत याचिका खारिज, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

उन्होंने नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनपद में घूमने वाले आवारा पशुओं को शहर से दूर करें और गौशालाओं में पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में बन रहे सामुदायिक शौचालय पंचायत भवनों के संबंध में निर्देश दिए कि कि ग्राम पंचायतों को समय से धनराशि उपलब्ध कराई जाए । धनराशि भेजने में लापरवाही ना बरती जाये अन्यथा डीपीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास के संबंध में निर्देश दिए कि सभी गांव में प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र आदि सार्वजनिक स्थानों पर पात्र व्यक्तियों की सूची लगाई जाए और गांव वालों से दावे और आपत्तियां ली जाएं। यदि कोई पात्र व्यक्ति छूट गया हो तो उसे आवास दिया जाएं ।

सभी दिव्यांग जनों को दें राशनकार्ड

जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिए कि सभी दिव्यांग जनों के राशन कार्ड बनाए जाएं। विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर अपात्रों को चिहिंत कर उनके राशन कार्ड निरस्त किये जाये। उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड दिया जाये। ई पोस मशीनों के माध्यम से ही राशन वितरित कराया। जिन दुकानों पर नियमित रूप से राशन वितरण नहीं हो रहा है वैसे कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए । बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीएमजेएसवाई के एक्सईएन का वेतन रोका।

यह भी देखें :औरैया में मां बेटी समेत 16 और पॉजिटिव मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 2445

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News