Tejas khabar

सक्षम संगठन ने मनाई सूरदास जयंती

सक्षम संगठन ने मनाई सूरदास जयंती

औरैया। दिबियापुर के एक गेस्ट हाऊस में सक्षम संगठन के ब्रांड एम्बेसडर महाकवि सूरदास जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्राप्त सह सचिव पंकज तिवारी ने सूरदास जी का जीवन परिचय बताया।सक्षम संगठन राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी ने सक्षम संगठन के बारे में विस्तार से बताया।संगठन के विस्तार के क्रम में दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा व वरिष्ठ समाज सेवी महेश पांडेय को संगठन के संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई।

यह भी देखें : रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार ग्रामीण की मौत

कार्यक्रम में कवि उमेश द्विवेदी व कवि पवन द्विवेदी,पंडित सुधाकर भट्ट ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर योगेश्वर पांडेय,अरुण त्रिपाठी,राजेन्द्र सिंह गौर,दीपू मिश्रा, प्रदीप शुक्ला ने कवि सूरदास जी के बारे विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि सूरदास जी का जन्म 1478 में हुआ और उनका देहावसान 1583 में हुआ।उन्होंने भगवान कृष्ण की प्रसंशा में कई। रचनाएं लिखीं।उन्होंने सूरसागर, सूरसारावली, साहित्य लहरी आदि रचनाएं लिखीं। इस अवसर पर कुलदीप पोरवाल, डॉ आशीष त्रिपाठी,गोविंद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version