दिबियापुर (औरैया)। सक्षम संगठन ने तिवारी का पुरवा गांव में 16 वां स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह,बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान व कृषि वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव रहीं ।स्थापना दिवस के अवसर पर गांव की पाँच दिव्यांग महिलाओ बेबी,जावित्री, रानी ,अर्चना,राजवती को संगठन की ओर से पानी का कैम्पर देकर पुरुष्कृत किया गया। राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी, प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी व जिलाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने सक्षम संगठन के बारे में विस्तार से बताया।
यह भी देखें : बड़े काम की है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
इस अवसर पर दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।दिव्यांग जनों की पेंशन योजना व एडिप योजना के द्वारा कृत्रिम उपकरण ,कैलिपर, बैसाखी आदि दी जाती है, इन सबकी जानकारी आशुतोष सिंह ने दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव ने पोषण वाटिका आदि योजनाओं के विषय मे विस्तार से चर्चा की।बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि जिन दिव्यांग जनों के बच्चे 18 वर्ष से कम के हैं उनके लिए सरकार ने स्कॉलरशिप योजना दी है ,उन्होंने इस योजना के विषय मे विस्तार से बताया। कला आयाम जिलाध्यक्ष रितु चन्देरिया ने योगा के बारे में विस्तार से बताया और 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बताया। इस अवसर पर सक्षम के विजय चतुर्वेदी,जन जागृति जिलाध्यक्ष ममता चक,ब्लॉक अध्यक्ष चित्रा ,शिवानी ,मीरा व लगभग 70 महिलाएं उपस्थित रहीं।