Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सक्षम संगठन ने मनाई हेलन केलर जयंती

सक्षम संगठन ने मनाई हेलन केलर जयंती

by Tejas Khabar
सक्षम संगठन ने मनाई हेलन केलर जयंती

दिबियापुर। सक्षम संगठन की औरैया इकाई ने कवि उमेश द्विवेदी के आवास पर गुरुवार को हेलन केलर जयंती मनाई। इस अवसर पर जिला सचिव राघवेंद्र सिंह चौहान ने हेलन केलर के बारे में बताया। हेलन केलर एक अमिरिकी लेखक ,राजनीतिक कार्यकर्ता थीं जोकि नेत्रहीन थीं व बोलने सुनने में अक्षम थीं।इसके बावजूद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया। उन्होंने पुस्तक भी लिखीं।

यह भी देखें : ओम बिरला के नेतृत्व में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ‘संसद’ की गरिमा: योगी

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रांत सह सचिव पंकज तिवारी ने राष्ट्रीय अधिवेशन पुणे से प्राप्त स्मारिका व सक्षम डायरी सभी पदाधिकारियों को भेंट की।इस अवसर पर कवि उमेश द्विवेदी और कवियित्री रश्मि मनोज अग्निहोत्री ने रचनाएं सुनाई।इस अवसर पर त्रिलोकी अवस्थी,मनोज अग्निहोत्री ,प्रभा द्विवेदी उपस्थित रहीं।

You may also like

Leave a Comment