दिबियापुर। सवर्ण समाज सेवा संस्थान एवं सक्षम संस्था ने संयुक्त रूप से पब्लिक परम कपड़ा शोरूम दिबियापुर में आगजनी का शिकार शोरूम पर कार्य करने वाले मृतक कर्मचारी कल्लू दुबे के पिता को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आपस में एक मुहिम चलाकर सभी के सहयोग से एकत्र की गई धनराशि के साथ गुलरिहा गांव पहुंचे और मृतक कल्लू दुबे के पिता जी को 51 हजार रुपये की नगद धनराशि सौंपी।
यह भी देखें : खेत से वापस लौटे किसान की संदिग्ध हालत में मौत
और आगे भी कोई भी परेशानी होने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विकास त्रिपाठी, मयंक चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, सुमन चतुर्वेदी, अमित तिवारी (रवि), अंकित दुबे, अमित चतुर्वेदी, आकाश मिश्रा, अतुल दुबे, गोविंद मिश्रा, पूजन दुबे, सोनू दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।