Site icon Tejas khabar

उर्स हाफिजे बुखारी सकुशल सम्पन्न होने पर सज्जादा नशीन ने सभी का शुक्रिया अदा किया

उर्स हाफिजे बुखारी सकुशल सम्पन्न होने पर सज्जादा नशीन ने सभी का शुक्रिया अदा किया

फफूंद । नगर स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया में हुए 122वें उर्स हाफिज़-ए-बुख़ारी के आखिरी दिन आस्ताना आलिया समदिया के सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने अपने बेटे सैय्यद नवाज अख्तर उर्फ चिश्ती मियां को जानशीन बनाया वहीं सैयद मंजर चिश्ती ,सैयद मुज़फ्फर चिश्ती व शहर क़ाज़ी सैयद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती को ख़िलाफ़त दी । उर्स हाफिजे बुखारी सकुशल सम्पन्न होने पर आस्ताना आलिया समदिया के सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने जनपद के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का शुक्रिया अदा कर उनकी तरक्की की दुआ की ।

यह भी देखें : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय के छात्र प्रिंस का प्रबंध समिति ने किया सम्मान

बुधवार को ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया के सज्जादा नशीन हजरत सैयद अख़्तर मियां चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल मनाये गए 122वें उर्स हाफ़िज़ बुख़ारी के आख़िरी दिन सोमवार की रात को हुए मुख़्तसर जलसे के प्रोग्राम के दौरान उन्होंने अपने बेटे सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती को अपने बाद अपना जानशीन बनाया तथा अपने भाई सैयद मन्ज़र मियां चिश्ती,सैयद मुज़फ्फर मियां चिश्ती तथा सैयद अनवर मियां चिश्ती के बेटे शहर क़ाज़ी औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती को ख़िलावत दी है।

यह भी देखें : इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने पर जिलाधिकारी ने विवेकानन्द इण्टर कालेज के हाईस्कूल के छात्र सुमित को सौंपा टैबलेट

उर्स हाफिजे बुखारी सकुशल सम्पन्न होने पर सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर चिश्ती ने जिले की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम,एलआईयू,तथा समस्त ज़िला प्रशासन के साथ साथ थानाध्यक्ष फफूंद व उनकी टीम नगर पंचायत फफूंद के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित उनके कर्मचारियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नगर के लोगों का शुक्रिया अदा करते हूए उनकी तरक्की की दुआ की है। कस्बे के लोगों ने उर्स में आये महमानों को हर सुविधा देकर मेहमानों को किसी भी तरह की तकलीफ महसूस नहीं होने दी।

Exit mobile version