Home » शादी की सालगिरह पर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुईं सायरा बानो

शादी की सालगिरह पर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुईं सायरा बानो

by
शादी की सालगिरह पर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुईं सायरा बानो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो शादी की सालगिरह पर अपने पति दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो गयी। 11 अक्टूबर को सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी की 57वीं सालगिरह थी। इस मौके पर सायरा बानो ने शादी का अनदेखा वीडियो शेयर करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है।उन्होंने लिखा, आज, 11 अक्टूबर को हमारी सालगिरह है। मैं उन सभी शुभचितकों और करीबी दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के लिए ये लिख रही हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे दिलीप साहब से जुड़ी यादें भेजी हैं। आसमान में कई चमकते तारों के बीच हमारा समय थम गया था। दिलीप साहब की नामौजूदगी में मैंने उनकी पत्नी होने के नाते 2 साल उनके किस्से वो किस्से शेयर कर अपना समय गुजारा, जो सिर्फ मैं जानती थी।लोग अकसर मुझसे पूछते थे कि शहंशाह दिलीप कुमार साहब की पत्नी होना कैसा लगता है |

यह भी देखें : योग वैलनेस सेंटर के सदस्य अजय पाल के द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया सम्मान

मैं उनसे कहती थी कि ये बिना कुछ किए एक सिंहासन शेयर करने जैसा है। ये एक असली सिंड्रेला स्टोरी है। ऐसा कम ही होता है जब किसी लड़की को उसके सपनों का राजकुमार मिले। उनके साथ मेरी जिंदगी कैसी थी, ये बताने में कई पन्ने या किताब लगेगी। सायरा ने लिखा, उनकी पर्सनालिटी बेहद विशाल थी, वो एक महान व्यक्ति थे। वो दुनिया और उसके बाद के नॉलेज से इतने भरपूर थे कि उनके साथ कभी कोई परेशान नहीं महसूस करता था। वो एक ऐसी किताब हैं, जिन्हें आप कभी पढ़ना बंद नहीं कर सकते थे, क्योंकि आप हर दिन एक नया पन्ना पढ़ते। फिल्मों के अलावा उन्हें उर्दु, पारसी, एंथ्रोपोलॉजी, इंटरनेशनल अफेयर, बोटनी और स्पोर्ट्स का भी अच्छा नॉलेज थे।दिलीप साहब ने न सिर्फ मुझे बल्कि उन कई पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रोशनी हैं, जिन्होंने उनकी उपस्थिति में जिंदगी में आगे कदम बढ़ाया है। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं। अल्लाह हमेशा उनपर प्यार बनाए रखे, आमीन।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News