Tejas khabar

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ ली

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ ली
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ ली

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू

इटावा। सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ दिलाई। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से पूरा करने तथा किसी प्रकार के लोभ, लालच से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली।

यह भी देखें : भाजपा ने औरैया की गीता शाक्य समेत राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे

इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, फैकेल्टी मेम्बर एवं कर्मचारीगण ने शपथ ली। कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर सर्तकता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ‘‘सतर्क भारत समृद्ध भारत‘‘ विषय के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में कुलपति प्रो डॉ राजकुमार द्वारा विश्वविश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ दिलाई गयी।

यह भी देखें : औरैया में बाजरे के खेत में मिला बालिका का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

Exit mobile version