मुंबई। पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
यह भी देखें : फलों की टोकरी में छुपकर औरंगजेब की कैद से फरार हुए थे शिवाजी, परमाणु नीति को लेकर भारत पर जी-8 ने लगाए थे कड़े प्रतिबंध
पोस्ट में फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, “यह हॉरर-कॉमेडी है यूनिक और ट्रेलर भी है नया, भूतों को डराना है तो जल्दी करो व्यू। ‘भूत पुलिस’ आ रही है 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। ट्रेलर अभी देखें।
यह भी देखें : हजारों पौधे बिना लगाये ही नगर पंचायत ने सुखा डाले
फिल्म ‘भूत पुलिस’ में सैफ और अर्जुन के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, यामी गौतम और जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी भूत पकड़ने वाले दो भाइयों विभूति-चिरौंजी और किचकंडी नामक भूत के इर्द-गिर्द ही घूमती है। रमेश तौरानी और अक्शई पुरी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म को 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी’ पर रिलीज किया जाएगा।