Site icon Tejas khabar

जीजा कहकर बाइक पर बिठाकर 20 हजार पार किये

जीजा कहकर बाइक पर बिठाकर 20 हजार पार किये

जीजा कहकर बाइक पर बिठाकर 20 हजार पार किये

 

फफूंद । अपने बड़े भाई से पैसा लेकर घर जा रहा युवक जैसे ही पंजाब बैंक के पास पहुंचा तभी बाइक पर सवार आये दो युवकों ने उसे जीजा कहा और पैर छूकर अपनी बाइक पर बैठाकर उसकी जेब से 20 हजार रुपये पार कर दिये । पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है ।
नगर के मोहल्ला चमनगंज निवासी अवधेश राठौर उर्फ गोदी पुत्र राम रत्न राठौर ठेला पर लाही लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को अपने बड़े भाई शैलेन्द्र जो किराने की दुकान किए हैं उनसे 20 हजार रुपये लेकर घर जा रहा था ।

यह भी देखें : दूर होंगी गिहार बस्ती की समस्याएं

जैसे ही वह पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचा तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आये जिन्होंने बाइक रोकी और जीजा कहकर उसके पैर छू लिए और कहने लगे जीजा कहा जा रहे हो उसने कहा घर पर तो उन्होंने कहा आओ बाइक पर बैठो घर पर पहुंचा दें । उन्होंने उसे बाइक में बीच मे बैठा लिया और महावीर मन्दिर के पास ले जाकर उतार दिया और चले गये । जब उसने अपनी जेब देखी तो रुपये गायब थे । टप्पे बाजी की घटना देख वह जोर जोर से चिल्लाने लगाना वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की तहरीर थाने में दी है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि घटना की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version