172
औरैया । सहायल थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के नेत्रत्व में उ0नि0 विकास त्रिपाठी , का0 सत्यम कुमार द्वारा एक वांछित अभियुक्त मो0अजीज पुत्र मो0 मजीद निवासी कस्वा व थाना सहायल सम्बन्धित धारा 354(क) भादवि व 9m/10 पाक्सो एक्ट के मामले में मुखविर की सूचना पर कस्वा सहायल तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा।