सहारनपुर । उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने तीन माह की बच्ची को मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद कर चोरी के आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि महक नामक महिला ने अपनी तीन माह की बच्ची के अपहरण की रिपोर्ट थाना बेहट में दर्ज करायी थी।
यह भी देखें : फर्जी दस्तावेजों से चार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने साेमवार को बक्कार अहमद और उसकी मुस्कान थाना मण्डी क्षेत्र में धर दबोचा और उनके कब्जे से सनाया (तीन माह) को मुक्त करा लिया। गिरफ्तार दंपत्ति ने बताया कि उनके कोई लड़की नही है और इसी वजह से उन्होने महक की बच्ची को चोरी करने का षडयंत्र रचा। उन्होने योजना बनाकर गलत नाम पते से महक से जान पहचान बढ़ायी और सनाया को उसके घर से चोरी करके ले गये।