पर्स वापस पाकर महिला की खुशी देखने लायक थी
औरैया । सहार थानाध्यक्ष विनोद कुमार थाना परिसर में अपने कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई कर रहे थे तभी बदहवास हालत में एक महिला रोती हुई थानाध्यक्ष के पास पहुँची और अपना नाम वंदना पत्नी मोनू निवासी पलिया मकनपुर जनपद कन्नौज बताया और कहा कि अपनी बुआ के घर शाहबाजपुर थाना सहार औरैया आ रही थी उसका पर्स रास्ते में ही कहीं ऑटो में रखा रह गया है। जिसमें सोने चांदी के ज़ेवर,नकद रुपए तथा एक मोबाइल फोन रखा हुआ है।
यह भी देखें : जिलाधिकारी आवास प्रांगण में स्थित राम जानकी मंदिर के समीप हुआ पौधारोपण
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने उस महिला को ढांढस बँधाते हुए कहा कि परेशान न हो पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी महिला से उसका मोबाइल नम्बर पूँछकर तत्काल सर्विलांस पर लगवाया और लोकेशन मिलते ही थाने से पुलिस दिखाए गए लोकेशन पर भेज दी और मात्र दो घंटे के अंदर सहार पुलिस द्वारा गुम हुआ पर्स सकुशल बरामद कर लिया और वंदना को बुलाकर पर्स को उसके सुपुर्द कर दिया जिससे महिला के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बन रही थी महिला ने सहार पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया!पर्स बरामद करने में थानाध्यक्ष विनोद कुमार कांस्टेबल विनोद कुमार, हरेंद्र कुमार राजपूत, की भूमिका सराहनीय रही।पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पूरी टीम को इनाम देने की भी घोषणा की।