औरैया। यूपी के औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में एक सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने सफाई कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी देखें :पिता-भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या कर शवो को फंदे पर टांगने का आरोप
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फफूंद क्षेत्र के गांव सेऊपुर निवासी पूरन बाल्मीकि (34) अछल्दा क्षेत्र के गांव शिवपुर शिवपुर में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। बुधवार की शाम वह अपनी ड्यूटी कर घर वापस आया और थोड़ी ही देर बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। हालत बिगड़ते देख परिजन उसे सीएचसी अछल्दा ले गये जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उसकी पत्नी मालती देवी बेसुध हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो बच्चे पुत्री नैंसी (5) व पुत्र निखिल (3) है।
यह भी देखें :अलग-अलग दो युवकों ने की आत्महत्या