Tejas khabar

कोरोना योद्धा बनकर आये सदर विधायक पंकज गुप्ता

कोरोना योद्धा बनकर आये सदर विधायक पंकज गुप्ता
कोरोना योद्धा बनकर आये सदर विधायक पंकज गुप्ता

करोना ग्रसित मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे विधायक जी ऑक्सीजन

उन्नाव । यहां भी देश के अन्य भागों की तरह कोरोना संक्रमण का कहर बरप रहा है , लखनऊ व कानपुर के साथ साथ उन्नाव में भी संक्रमित मरीज आक्सीजन की किल्लत से दर दर भटक रहे हैं । सरकारी रिकॉर्ड में भले ही सब बेहतर होने का दावा किया जा रहा हो लेकिन हक़ीकत सरकारी रिकॉर्ड के उलट है। उन्नाव के संक्रमित मरीजों की ‘ सांस ‘ के मददगार बनने के लिए बीजेपी सदर विधायक ने सराहनीय कदम उठाया है । विधायक आक्सीजन किल्लत से जूझ रहे मरीजों को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर देंगे । विधायक का दावा है कि Corona काल में सेवा ज्यादा से ज्यादा समय तक जारी रखने का प्रयास रहेगा। विधायक ने बताया कि कल से जरूरतमंद मरीज को निशुल्क सिलेंडर दिया जाएगा।

लखनऊ – कानपुर के साथ-साथ उन्नाव में भी संक्रमित केस लगातर बढ़ रहे हैं । जिले में गुरुवार शाम की रिपोर्ट के अनुसार 1831 सक्रिय केस है, वहीं गुरुवार को भी जिले में 184 पॉजिटिव केस मिले और 4 युवकों की मौत हो गई । आक्सीजन किल्लत से मरीजों को उन्नाव में भी भटकना पड़ रहा है । स्वास्थ्य सेवाओं पर संक्रमित मरीज व उनके परिजन लगातर सवाल उठा रहे हैं। बीते दिनों में सरस्वती मेडिकल कालेज ( covid hospital ) में फैली अव्यवस्था के वीडियो व ऑडियो मरीज सोशल पर वायरल कर चुके हैं । वहीं उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता Corona की दूसरी लहर में भी 10 दिन पहले संक्रमित हो गए थे, बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर सदर विधायक ने जनता की मदद को आगे आए हैं ।

सिस्टम से थक हारकर कई संक्रमित मरीज विधायक से भी आक्सीजन सिलेंडर की लगातर मांग कर रहे हैं। विधायक ने आम जनमानस की अहम समस्या को देखते हुए एक सार्थक प्रयास किया है । विधायक ने संक्रमित मरीज को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला लिया है । सदर विधायक ने 35 सिलेंडर की पहली खेप लाने के लिए अपने निजी स्रोत से भरूवा सुमेरपुर स्थित रिमझिम ऑक्सीजन प्लांट में भरने के लिए रवाना किया है । कल से संक्रमित मरीजों को विधायक ने निशुल्क सिलेंडर देने की बात कहीं है। आप को बता दें कि जनपद में भी बड़े स्तर पर आक्सीजन की किल्लत है , भले ही जिला प्रशासन सब कुछ ठीक होने का दावा करते थक नहीं रहा है । सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि संक्रमण इस बार अति गंभीर है । मैं खुद पॉजिटिव हो गया था, कल ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आईं है । इस महामरी में संक्रमित मरीज को निशुल्क आक्सीजन सिलेंडर देने का काम शुरू करने जा रहा हूं । कल से सिलेंडर जरूरत मंद संक्रमित मरीज को निशुल्क मिलने लगेगा। वहीं जिले में स्वास्थ सेवाओं की बदहाली के सवाल पर विधायक सरकार के बचाव में दलील देने लगे । और गोल मोल जवाब देकर सवालों को टाल गए ।

Exit mobile version