अछल्दा। नगरिया गांव में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया गांव में भाजपा पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान नेताओं ने लोगों को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताया। औरैया से भाजपा विधायक ने अपने साथियों के साथ नगरिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में गुंडों की कोई जगह नहीं है।
यह भी देखें : सेवानिवृत्ति हुए पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित ,दी विदाई
पुलिस बेखौफ बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेज रही है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाकर गरीब लोगों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराई। इतना ही नहीं हर घर में शौचालय बनवाकर देश को स्वच्छ बनने का काम किया है। सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर दे रही है। छोटे व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन की योजना चलाकर बिना गारंटी के लोन देकर रोजगार देने का काम किया है।
यह भी देखें : पुलिसकर्मियों को बलवा रोकने के लिये कराई गई मॉक ड्रिल
उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार ने जिससे देश के लाखों लोगों ने लाभ उठाना भी शुरू कर दिया है। इस योजना में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार पांच लाख रुपये तक का भुगतान करती है। यह योजना सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में चल रही है। इस दौरान महेश चंद्र कौशल, विष्णु गुप्ता, आदि प्रमुख रहे।