अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल ओढ़ाकर एवं सुरक्षा किट देकर किया गया सम्मानित
औरैया। रविवार को बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में बनारसीदास मोहल्ले के मलिन बस्ती में स्थित वाल्मीकि मंदिर पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर बाल्मीकि रामायण पाठ का शुभारंभ कराया। उन्होंने महर्षि बाल्मीकि जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल ओढ़ाकर एवं सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया।
यह भी देखें : फंदे पर लटकता मिला महिला का शव
इस अवसर पर सदर विधायक ने सभी को बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी के लिखे हुए रामायण पाठ द्वारा ही हम सभी भगवान राम से जुड़े हुए हैं, इसलिए कभी भी बाल्मीकि जी को भूल पाना नामुमकिन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज की तुलना उनके कर्मों से की जानी चाहिए। बाल्मीकि जी बहुत ही तेजस्वी ऋषि थे। उनके द्वारा लिखित रामायण जीवन में कई उद्देश्यों को लेकर जीना सिखाता है, साथ ही भगवान राम के जीवन काल की पूर्ण परिकल्पनाएं याद दिलाता है।
यह भी देखें : संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
उन्होंने बताया कि आज जनपद में बड़ी नगर पंचायतों तथा नगरपालिका में जहां भी बाल्मीकि मंदिर, राम मंदिर एवं हनुमान जी के मंदिर हैं वहां के सभी ईओ के द्वारा कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित सहित संबंधित अधिकारी व कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारी व भजन कीर्तन मंडल कलाकार उपस्थित रहे।