औरैया। जिले में बारिश होने से अधिकांश गांवों की सड़को में जलभराव होने की समस्या पर रविवार को औरैया विधानसभा क्षेत्र की विधायिका गुड़िया कठेरिया ने ग्राम जरूहुलिया और जमालीपुर में निरीक्षण करने निकली तो निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलभराव की समस्या को देखा और ग्रामीणों से वार्ता की । यह विकराल समस्या देख सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने तुरंत जिले के अधिकारियों को फोन मिलाकर गांव बुलाया और समस्या से अवगत कराते हुए अधिकारियों की फटकार लगाते हुए तुरंत जेसीबी मशीन बुलाकर जलभराव की जगह को ठीक कराकर ग्रामीणों की समस्या का तुरंत निस्तारण कराया।
यह भी देखें : सर्राफा बाजार: सोना तथा चांदी में तेजी
जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और विधायिका को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों के सामने सदर विधायिका ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जहा भी जलभराव की समस्या हो उसका तुरंत निस्तारण कराए ,निस्तारण करने में लापरवाही न करे। अगर कही शिकायत मिलती है तो उप्र के मुख्यमंत्री को अवगत कराउंगी।