Site icon Tejas khabar

सदर विधायिका ने किसानों को बीज किया वितरण

सदर विधायिका ने किसानों को बीज किया वितरण

सदर विधायिका ने किसानों को बीज किया वितरण

औरैया | नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल सीड्स सरसों की मिनी किट का वितरण भाग्यनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत भर्रापुर में सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के द्वारा ब्लॉक भाग्यनगर के ग्राम भर्रापुर ,जुआ, टीकमपुर ,केशमपुर आदि ग्राम के सैकड़ों किसानों को सरसों की प्रजाति पी एम 32 का वितरण कृषि उप निदेशक प्रदीप कुमार ,जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा, संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन के मागदर्शन में वितरण कराया गया । इस अवसर पर निशांत चतुर्वेदी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सुशील कुमार गोदाम प्रभारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश बाबू पाल, रतन सिंह, वीरेंद्र ,विनोद ,धर्मवीर एवं अंकित रंजन ,अतुल पांडे ,आशू मिश्रा सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version