Home » शाहजहांपुर में मंदिर के पास मिली मांस की बोरी का खुलासा,एक गिरफ्तार

शाहजहांपुर में मंदिर के पास मिली मांस की बोरी का खुलासा,एक गिरफ्तार

by
शाहजहांपुर में मंदिर के पास मिली मांस की बोरी का खुलासा,एक गिरफ्तार

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के सामने शुक्रवार रात मांस से भरी बोरी मिलने का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास मांस की बाेरी मिली थी। पुलिस जांच में वसीम उर्फ बंबईया का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा मीट की दुकानों से मुर्गे के पंख और बचे हुए अवशेष ले जाकर फेकने के 20 रूपये पर बोरी मिलते थे।

यह भबि देखें : जीवनधारा पौधारोपण लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण अभियान निरंतर जारी

सात जुलाई को मुन्ना कुरेशी की दुकान से तीन बोरी मुर्गे के अवशेष ककरा में फेकने के लिए उठाए थे जिन्हे रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से कच्चा कटरा होते हुए ककरा में फेकने जा रहा था कि तभी एक बोरी कच्चा कटरा मोड़ राधा कृष्ण मंदिर के पास गिर गई थी। ककरा पहुंचने पर वसीम को पता चला तो दो बोरी डाल कर गिरी हुई बोरी को ढूंढता हुआ वापस कच्चा कटरा मोड़ पर आया मगर तब तक वहां बहुत भीड़ जुट चुकी थी जो नारेबाजी कर रही थी। इसलिए उसने भय वश बोरी को नही उठाया और चुपचाप घर चला गया । इस बात की पुष्टि अवशेष देने वाले दुकानदारों और रास्ते में लगे सीसीटीवी हो रही है। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News