दिबियापुर। आईपीएल के तर्ज पर दिबियापुर में चल रही डीपीएल के आठवें दिन दो मैच हुए पहला मैच दिबियापुर सुपर पावर बनाम विजन 11 के मध्य खेला गया रशियन फाइटर ने फीयरलेस लीजेंड को 30 रन से तथा दिबियापुर सुपर पावर ने विजन 11 को 22 रनों से हराया रविवार सुबह डीपीएल -2 संस्करण का मैच 13 में रशियन फाइटर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए रशियन फाइटर ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए रशियन फाइटर की ओर से लकी यादव ने 20 गेंद पर 43 रन तथा आरिफ ने 17 गेंद पर 40 रन बनाए क्षेत्र रक्षण कर रही टीम की ओर से पुनीत दीक्षित ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए 173 रनों का पीछा करने उतरी फीयरलेस लीजेंड ने 14.3 ओवर में 142 रनों पर आल आउट हो गई फीयरलेस लेजेंड की ओर से आशीष तिवारी ने 21 दोनों पर 35 रन बनाए तथा अभिनेंद्र दीक्षित ने 11 गेंद पर 25 रन बनाए दोपहर में खेले गए मैच 14 विजन 11 बनाम दिबियापुर सुपर पावर के मध्य खेला गया |
यह भी देखें : शिक्षाविद् श्रीगोविंद विश्नोई की पुण्य तिथि पर विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण
विजन 11 के कप्तान त्रिदेव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया श्याम बाला के नेतृत्व में बल्लेबाजी करने उतरी दिबियापुर सुपर पावर 15 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बनाए टीम की ओर से नितिन कुमार ने 35 गेंद पर 65 रन तथा नितिन राव ने 12 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली टीम की ओर से त्रिदेव ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए 188 रनों का पीछा करने उतरी विजन 11 ने 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई टीम की ओर से समीर मोहम्मद 22 गेंद पर 51 रन तथा जीशान अली ने 27 गेदों पर 48 रन बनाए |
क्षेत्ररक्षण कर रही टीम की ओर से अमित पांडे ने 21 रन देकर तीन विकेट तथा मोना यादव ने तीन ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए.रशियन फाइटर के खिलाड़ी शोएब तथा दिबियापुर सुपर पावर के मोना यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरुण त्रिपाठी द्वारा दिया गया सोहिब व मोना यादव मैन ऑफ दा मैच मे ईशु बिश्नोई तथा राहुल यादव व हिमांशु चौबे ,सतेंद्र शुक्ला सम्मिलित रहे! आज दो मुकाबले खेले जाएंगे डीटैक वॉरियर्स बनाम फफूंद माइटी लाइंस तथा नाहिद स्टूडियो स्नेपर बनाम डीटैक वॉरियर्स के मध्य होगे।