raj nath singh

देश

रूस ने किया यूएनओ में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

By

June 23, 2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर रूस गए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर रूस गए

चीन से चल रहे तनाव के मद्देनजर भारत ने कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए है। भारत के पुराने दोस्त रूस ने आज यूएनओ में भारत की स्थायी सदस्यता के लिये समर्थन कर भारत से सहयोग करने के संकेत वैश्विक परिदृश्य में कर दिए है । उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस यात्रा मास्को पहुंच गए। राजनाथ सिंह सोमवार देर शाम रूस पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह आज रूस में अहम मुलाकातें करेंगे। इसमें रूस के रक्षा मंत्री समेत अन्य नेताओं के साथ बैठकें होंगी। भारत और चीन के बीच एलएसी पर जारी तनाव के बीच रूस की राजधानी मॉस्को में दोनों देशों के रक्षा मंत्री एक साथ होंगे ।

यह भी देखें… नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित हुए, पीजीआई भर्ती

राजनाथ सिंह रूस में जर्मनी पर 75वीं विक्ट्री डे परेड समारोह में शरीक होने रूस पहुंच गए हैं।।वहीं चीनी रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही भी 24 जून को हो रहे समारोह में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। वहीं दोनों देशों के सैनिक भी एक साथ रेड स्क्वेयर पर साथ कदमताल करते नजर आएंगे।राजनयिक सूत्रों के मुताबिक रूस के विक्ट्री डे परेड में समारोह में चीन के 105 सदस्यों वाले प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधत्व रक्षा मंत्री फेंगही करेंगे।

यह भी देखें… औरैया के निकट 2.64 करोड़ से बनेगा ट्रामा सेंटर

भारत ने मॉस्को में 24 जून को होने वाली परेड के लिए जहां तीनों सेनाओं के 75 सैनिकों का कंटिंजेंट भेजा है। इसकी अगुवाई एक कर्नल रैंक अधिकारी कर रहे हैं वहीं भारतीय दल की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। चीन से तनाव को देखते हुए भारत और रूस के बीच रक्षा समझौता सहित अन्य खास समझौते होने की उम्मीद है, इन समझौतों में रूस से ज्यादा भारत को लाभ होने की संभावना जताई जा रही है ।

यह भी देखें… औरैया में दो और मिले कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 98 हुए