Home » रुस ने भारत में सत्तारुढ़ नेता पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी को पकड़ा

रुस ने भारत में सत्तारुढ़ नेता पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी को पकड़ा

by
रुस ने भारत में सत्तारुढ़ नेता पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी को पकड़ा

रुस ने भारत में सत्तारुढ़ नेता पर हमले की साजिश रचने वाले आतंकवादी को पकड़ा

नयी दिल्ली। रुस की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को दावा किया है कि उसने भारत में सत्तारुढ़ पार्टी के एक जनप्रतिनिधि पर हमले की साजिश रच रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को पकड़ा है। रुस संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने बयान में कहा कि रुस में प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन (इस्लामिक स्टेट) के एक सदस्य को हिरासत में लिया है जो कि भारत में सत्तारुढ़ पार्टी के एक जनप्रतिनिधि पर हमले की साजिश रच रहा था। बयान में आगे कहा गया है कि इस विदेशी को अप्रैल से जून 2022 में तुर्की क्षेत्र में आईएस के एक नेता ने आत्मघाती हमलावर के रुप में भर्ती किया था।

यह भी देखें : शाहनवाज पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

बयान में दावा किया गया है कि पकड़े गए आतंकवादी ने संदेशवाहक टेलीग्राम के माध्यम से संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली। इसके बाद उसे रूस छोड़ने और आवश्यक दस्तावेजों को पूरा कर भारत जाने का काम दिया गया। रूसी मीडिया प्लेटफॉर्म ने आतंकी का 57 सेकेंड का वीडियो भी जारी किया है। सूत्रों ने कहा है कि सरकार ने इस खुलासे पर ध्यान दिया है और आतंकवादी के बारे में अधिक जानकारी के लिए रूस की सरकार के साथ समन्वय कर रही है।

यह भी देखें : तीस्ता की अंतरिम जमानत याचिका पर राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News