पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
औरैया: सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों ने एक युवक ने पांच लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर जब उसने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने रुपये देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए शिकायती पत्र में विष्णु नारायन पुत्र स्व. गंगा नारायन निवासी बनारसीदास ने बताया कि उनका पुत्र आकाश बीएससी पास है। उनके रिश्तेदार गोविंद स्वरूप अवस्थी व अनुराग अवस्थी निवासी कायस्थान थाना फफूंद उनके घर आए और उनके पुत्र की सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये दिए जाने की बात कही। 20 नवंबर को उन्होंने दो लाख रुपये दे दिए।
इसके 15 दिन बाद उन्होंने दोबारा से तीन लाख रुपये दे दिए। तय समय के अंदर जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने रुपये वासप मांगे। जिस पर आरोपितों ने रुपये देने से इंकार कर दिया और टाल-मटोल करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। एसपी ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच करवाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।