Home » 02 अक्टूबर से बांके बिहारी मन्दिर के बंद होने की अफवाह झूठी

02 अक्टूबर से बांके बिहारी मन्दिर के बंद होने की अफवाह झूठी

by
02 अक्टूबर से बांके बिहारी मन्दिर के बंद होने की अफवाह झूठी

02 अक्टूबर से बांके बिहारी मन्दिर के बंद होने की अफवाह झूठी

मथुरा। उत्तर प्रदेश में कृष्ण नगरी मथुरा में स्थित विश्व विख्यात बांके बिहारी मन्दिर के 2 अक्टूबर से बन्द किये जाने की अफवाह का मंदिर प्रशासन ने शनिवार को खंडन किया है। बांके बिहारी मन्दिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने ऐसी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि मंदिर को बंद करने जैसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही है। शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी कुछ टेलीफोन काॅल इसी प्रकार के सुने थे, जिसमें मन्दिर के 2 अक्टूबर से बन्द होने के बारे में सही जानकारी मांगी गई थी।

यह भी देखें : पति की मौत के बाद परिजनों की शह पर देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे अफवाह फैलाने तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के गन्ना और चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बांकेबिहारी कॉरीडोर बनाने के लिए कहा था, किंतु उसके बाद से इस पर फिलहाल शासन से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

यह भी देखें : सैकड़ों वर्षों से प्रज्वलित है ब्रज की काली देवी का धूना

बांके बिहारी मन्दिर के लगभग एक दर्जन गोस्वामियों की उपस्थिति में सेवायत रजत गोस्वामी ने इस तरह की अफवाह फैलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनसे भी दो अक्टूबर से मंदिर बंद होने के बारे में टेलीफोन पर पूछताछ की गयी। उन्होंने कह कि अभी तक इस आशय की कोई सूचना मन्दिर के द्वार पर चस्पा नहीं की गई है, ना ही इस संबंध में मन्दिर प्रशासन ने उनसे कुछ कहा है, इसलिये उनका मानना है कि यह अफवाह मात्र है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News