औरैया

बीहड़ में लगी आग,यूके लिप्टिस के हजारों पेड़ जले…

By

May 22, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के बीहड़ पट्टी जुहीखा क्षेत्र के बरदौली, (ततारपुर) से सटे बीहड़ी क्षेत्र के खेतों में शुक्रवार दोपहर अचानक भयानक आग लग गई।आग की लपटे इतनी तेज थीं कि 2 किमी दूर से दिखाई दे रही थीं। जहां यह आग लगी हुई थी वहीं पर ग्राम बरबटपुर के शिवप्रकाश चौबे ने लगभग 8 एकड़ जमीन पर यूके लिप्टिस लगा रखा है। पास ही उनकी समर सेबिल (ट्यूबवेल)लगी है, देखभाल के लिए लाखन कुशवाहा निवासी महेवा रहते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश उस समय बिजली नहीं होने से समर चालू नहीं की जा सकी। लाखन कुशवाहा ने बाग मालिक को सूचना दी।बाग मालिक ने पुलिस प्रशासन,फायर ब्रिगेड को फ़ोन किया।

ये भी देखें…मुसीबत में है प्रवासी पक्षी

फायर ब्रिगेड के साथ बबाईन चौकी प्रभारी देवीशहाय वर्मा मौके पर पहुंचे लेकिन बीहड़ की दुर्गम रास्तों से होकर फायर ब्रिगेड गाड़ी के न पहुंचने के कारण चौकी प्रभारी ने बिजली विभाग के जेई को सूचना दी और बिजली चालू करवाई जिससे समर सेबिल ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया गया।शिवप्रकाश चौबे ने बताया कि लगभग 8 एकड़ जमीन पर लगे यूके लिप्टिस में लगभग 55-60% पेड़ों को नुक्सान पहुंचा है जो आग की लपटों में जलाकर नष्ट हो गये हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, जांच की जा रही है।

ये भी देखें..मंत्री की मौजूदगी में हुई सभासदों की शपथ

PHOTO BY-TEJAS KHABAR