- दसवीं के छात्र की शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने के बाद मौत
- सैफई अस्पताल में चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित किया
- अछल्दा के आदर्श इंटर कॉलेज का मामला
- 7 सितंबर को टेस्ट के दौरान शिक्षक ने की थी पिटाई
- बवाल के बाद मौके पर डीएम, आईजी, एसपी पहुंची
- भारी पुलिस पीएसी फोर्स ने अछल्दा में डाला डेरा
- देर रात तक चली धरपकड़
औरैया। यूपी के औरैया जिले में शिक्षक की पिटाई के बाद गंभीर हालत में दसवीं के छात्र की विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने के बाद अछल्दा कस्बे में सोमवार शाम बड़ा बवाल हो गया। पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव लाकर अछल्दा के आदर्श इंटर कॉलेज के बाहर रख दिया गया। धीरे-धीरे वहां भीड़ जमा होने लगी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। अछल्दा में तनाव बढ़ता जा रहा था इस पर आसपास के थानों से पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों ने अछल्दा पहुंचना शुरू किया।
यह भी देखें : दो दर्जन से अधिक भव्य झांकियों के साथ निकली शिव बारात में उमड़ा जनसैलाब
वार्ता के दौर में ही अछल्दा फफूंद मार्ग पर जाम लगा दिया गया, वहीं कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और एरवाकटरा थाने की पुलिस कार आग के हवाले कर दी। इसके बाद उग्र लोगों पर पुलिस ने लाठियां पटक कर काबू पाया। पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, एसपी चारू निगम, एएसपी शिष्यपाल, एसडीएम बिधूना, डीएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ अछल्दा पहुंचे और एक बार आदर्श इंटर कॉलेज छावनी बना नजर आया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी देखें : अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की दो बाइकें बरामद
घटना के पीछे साजिश भी हो सकती है इसकी जांच के लिए कुछ लोगों के मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं। बता दें कि आदर्श इंटर कॉलेज में 7 सितंबर को टेस्ट के दौरान 1 अनुसूचित जाति के छात्र को शिक्षक ने पीटा। इसके बाद छात्र की हालत बिगड़ गई तो उसे विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि छात्र को सैफई में उपचार के लिए ले गए थे जहां छात्र को भर्ती किए जाने से पहले ही उसकी एंबुलेंस में मौत हो गई। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि छात्र को भर्ती कर उसका परीक्षण किए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव एंबुलेंस से अच्छा अल्लाह पहुंचा तो परिजनों ने एंबुलेंस से शव को निकालकर कॉलेज के बाहर रख दिया जिसके बाद बवाल की शुरुआत हुई। भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और छात्र के परिजनों को नौकरी, आर्थिक सहायता समेत सात मांगों को पूरी करने को लेकर आवाज उठाई। इसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।