आरएसएस के सरसंघचालक डॉ़ मोहन भागवत दस दिन के प्रवास में आए मथुरा

उत्तर प्रदेश

आरएसएस के सरसंघचालक डॉ़ मोहन भागवत दस दिन के प्रवास में आए मथुरा

By Tejas Khabar

October 20, 2024

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ़ मोहन भागवत अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की इस वर्ष की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए आज शाम गऊ ग्राम परखम पहुंच गए । वह वहां पर 10 दिन रहेंगे । दीनदयाल गऊ विज्ञान अनुसंघान एवं प्रशिक्षण केन्द्र गऊ ग्राम परखम में अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की इस वर्ष की दो दिवसीय बैठक 25 एवं 26 अक्टूबर को होगी। कार्यक्रम सह सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं सचिव कामधेनु गोशाला समिति दीनदयाल धाम के मंत्री हरिशंकर शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि सामान्यतया अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक नागपुर में होती है किंतु इस बार यह बैठक फरह ब्लाक के गऊ ग्राम परखम में हो रही है। सर संघ चालक राष्ट्रीय स्तर के लगभग 400 पदाधिकारियों के साथ 28 अक्टूबर तक गऊ ग्राम में रहकर विभिन्न बैठको में भाग लेंगे।इनमें से राष्ट्रीय स्तर के लगभग 100 पदाधिकारी सप्त ऋषि कुटी गऊ ग्राम में ठहरेंगे।

यह भी देखें : करहल से तेज प्रताप के लिये खरीदे नामांकन पत्र

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां आने के बारे में चर्चा चल रही है किंतु उनके आने की अभी तक कोई सूचना नही आई है। उन्होंने बताया कि 11 क्षेत्रों की मीटिंग की रूप रेखा निर्धारित हो चुकी है। रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे दीनदयाल गऊ विज्ञान अनुसंघान एवं प्रशिक्षण केन्द्र गऊ ग्राम परखम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग तीन हजर स्वयंसेवकों द्वारा योग का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक भाग लेगें।

यह भी देखें : पर्यटन सत्र नवंबर से, नेचर गाइड का प्रशिक्षण कराएगी योगी सरकार

इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ० मोहन भागवत , सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले , सभी सह सरकार्यवाह और अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। व्यवस्था में लगे एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस दौरान 25 अक्टूबर कोआरएसएस प्रमुख सन 2024 के लिए समाज एवं राष्ट्र के हित के लिए निर्धारित कार्यक्रम की समीक्षा भी करेंगे तथा 26 अक्टूबर को अगले वर्ष की कार्ययोजना निर्धारित होगी।डा0 भागवत के दस दिन के प्रवास के दौरान 24 अक्टॅूबर तक टेाली बैठकों में भी गऊ ग्राम परखम में चर्चा होगी जिसमें सरसंघचालक के साथ ही सरकार्यवाह और कार्यवाह भाग ले सकते है। बैठक में विशेष कर संघ शताब्दी निमित्त सुनिश्चित संगठनात्मक लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूर्ण करने के संबंध में भी विचार-विमर्श होगा।

यह भी देखें : चित्रकूट में हत्या के मामले में जेठ को उम्रकैद

बैठकों में लिए गए निर्णयों की जानकारी 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और 26 अक्टूबर को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पत्रकारों को देंगे। एसएसपी शेलेष कुमार पाण्डे ने बताया कि कार्यक्रमस्थल दीनदयाल गऊ विज्ञान अनुसंघान एवं प्रशिक्षण केन्द्र गऊ ग्राम परखम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में आगरा मंडल की आयुक्त ऋतु माहेश्वरी एवं आगरा के आईजी दीपक कुमार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में दिये गए निर्देशों एवं जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए सुझावों को भी शामिल कर लिया गया है।