भाग्यनगर । महावीर शाखा रामपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया । मुख्य शिक्षक सिद्धार्थ ने आए हुए सभी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया। नियुद्ध, सूर्यनमस्कार , पदविन्यास, मलखम्भ सहित कई तरह के कार्यक्रमों का अभ्यास कराया गया। संघ के अधिकारियों का परिचय शाखा कार्यवाह मयंक ने कराया।
यह भी देखें : राम जानकी शाखा पर भारतमाता पूजन
सह विभाग कार्यवाह रविशंकर गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए प्रतिदिन लगने वाली शाखा के महत्व के बारे में बताया। शाखा पर स्वयंसेवको की उपस्थिति सदैव बनी रहे ,इस पर स्वयंसेवकों को ध्यान देना चाहिए क्योंकि शाखा से व्यक्ति एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। इस अवसर पर जिला प्रचारक अनुप, शुभाष शुक्ला, श्रीराम शुक्ल,प्रेमकुमार गुप्ता,अमरेश, लालू प्रजापति, अरूण , झल्लू राजपूत,मृदुल, शिवाजी, चंद्रशेखर,विनय एवं हाकिम सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।