फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल में फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन नौ स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जाने से रेलवे को स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त होने के साथ ऊर्जा खपत पर हर साल व्यय होने वाले 34 लाख रुपयों की बचत होने लगी है। रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन सहित सात अन्य स्टेशनों और मण्डल कार्यालय भवन, यांत्रिक कारखाना एवं प्रशासनिक भवन कार्यालय पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये गये हैं।
यह भी देखें: फर्रुखाबाद पुलिस के हाँथ लगी बड़ी कामयाबी
उन्होंने बताया कि ऊर्जा बचत क्षेत्र में विभिन्न कारगर उपायों को क्रियान्वित करते हुये मण्डल में पिछले वर्ष 4.30 मिलियन यूनिट की ऊर्जा खपत हुयी थी। इसकी तुलना में इस वर्ष 4.24 मिलियन यूनिट ऊर्जा खपत हुई। जो पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष ऊर्जा खपत में 1.39 प्र्रतिशत की बचत को दर्शाता है। इसके फलस्वरूप रेल राजस्व में करीब 1.2 लाख रूपये बचत हुई। ऊर्जा के वैकल्पक स्रोत के रूप में सौर ऊर्जा के विस्तार के क्रम में इज्जतनगर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर अभी तक कुल 95 सोलर स्ट्रीट लाईटें लगाने का काम पूरा हो चुका है।
यह भी देखें: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन पर 300 किलोवाट व यांत्रिक कारखाना इज्जतनगर मण्डल के प्रशासनिक भवन पर 200 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है। इसके अतिरिक्त मण्डल की बरेली सिटी 50 किलोवाट, कोचिंग डिपो लालकुआं में 50 किलोवाट, फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 10 किलोवाट, काशीपुर रेलवे स्टेशन पर 10 किलोवाट, कासगंज रेलवे स्टेशन पर 65 किलोवाट तथा हाथरस सिटी स्टेशन पर 15 किलोवाट सोलर पावर प्लांट लगाये गये हैं। जिससे रेलवे को स्वच्छ ऊर्जा प्राप्त होने से ऊर्जा खपत में 34 लाख रूपये की प्रतिवर्ष बचत होने लगी है।