Home » रोहतास ग्रुप बैंक धोखाधड़ी मामला: लखनऊ समेत तीन जनपदों में सीबीआई ने की छापेमारी

रोहतास ग्रुप बैंक धोखाधड़ी मामला: लखनऊ समेत तीन जनपदों में सीबीआई ने की छापेमारी

by
रोहतास ग्रुप बैंक धोखाधड़ी मामला: लखनऊ समेत तीन जनपदों में सीबीआई ने की छापेमारी
रोहतास ग्रुप बैंक धोखाधड़ी मामला: लखनऊ समेत तीन जनपदों में सीबीआई ने की छापेमारी

लखनऊ। रियल इस्टेट कंपनी रोहतास ग्रुप के खिलाफ लगभग 500 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर शाम लखनऊ, अयोध्या और गाजीपुर में शुक्रवार को चार स्थानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विवेकखंड इलाके में छापेमारी कर इस मामले से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीबीआई ने लखनऊ स्थित केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर रोहतास ग्रुप के खिलाफ बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

यह भी देखें : अमेठी में भारत रूस मिलकर बनायेंगे एके-203 असाल्ट रायफल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सक्षम न्यायालय की अनुमति लेकर शुक्रवार देर शाम चार स्थानों पर छापेमारी की। शिकायतकर्ता की तहरीर में सीबीआई को बताया गया कि मेसर्स क्लेरियन टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रोहतास प्रोजेक्ट्स और उसके निदेशकों ने कुछ अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बैंक के 24.82 करोड़ रुपए हड़प लिए।

यह भी देखें : अटल जयंती पर मोदी दे सकते हैं कानपुर मेट्रो की सौगात

बैंक ने सीबीआई को बताया था कि रोहतास ग्रुप की सहयोगी कंपनी क्लेरियन टाउनशिप है। क्लेरियन टाउनशिप की संपत्तियों को इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के पास 21.26 करोड़ रुपए में गिरवी रखा था। जिसका बैंक खाता जून 2017 में बट्टेखाते (एनपीए) की श्रेणी में शामिल कर लिया गया था। सीबीआई इस मामले में बैंककर्मियों समेत अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी देखें : इसी महीने शुरु हो जाएगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : योगी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News