Tejas khabar

अजय देवगन के साथ अप्रैल में ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे रोहित शेट्टी

अजय देवगन के साथ अप्रैल में 'सिंघम 3' की शूटिंग शुरू करेंगे रोहित शेट्टी

अजय देवगन के साथ अप्रैल में ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे रोहित शेट्टी

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी,अजय देवगन के साथ अप्रैल 2023 में ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर गोलमाल और सिंघम जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी बनायी है। रोहित शेट्टी ने बताया है कि वह अब सिंघम 3 पर फोकस कर रहे हैं। रोहित शेट्टी ने बताया है कि फिल्म सिंघम 3 की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी हैं। रोहित शेट्टी ने कहा कि फिलहाल अजय देवगन और वह दोनों ही अपने कामों में बिजी हैं, इसलिए फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी।

यह भी देखें : मसाबा मसाबा सीज़न-2 में अभिनेत्री के प्रदर्शन की चारो ओर हो रही प्रशंसा

रोहित शेट्‌टी ने कहा, “हमने पहले से ही सिंघम 3 पर काम करना शुरू कर दिया है। बहुत वक्त बाद मैं सिंघम सीरीज की फिल्म बनाने जा रहा हूं। हम अगले साल अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल अजय सर अपनी वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं और मैं भी अपकमिंग फिल्म सर्कस में बिजी चल रहा हूं। इसलिए, अप्रैल तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। यह फिल्म आज तक की बिगेस्ट कॉप यूनिवर्स फिल्म होगी।”

यह भी देखें : हुमा कुरैशी की वेबसीरीज महारानी 2 का ट्रेलर रिलीज

Exit mobile version