बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के जनपद जनपद बुलंदशहर में दिनदहाड़े तीन सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में घुसकर मौजूद बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैश रूम में घुसकर 6लाख रूपए की लूट कर फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव में इंडियन ओवरसीज बैंक है। आज दोपहर लगभग दो बजे बैंक मैनेजर महेश मीणा, बैंक कैशियर, बैंक सखी, स्वीपर तथा चार पांच खाताधारक वहां मौजूद थे।
यह भी देखें : तमंचा लहराते हुए केक काटने वाला युवक गिरफ्तार
तभी मुंह पर ढाटा बांध हथियारों से लैस बाइक सवार तीन बदमाश बैंक में घुसे तथा ग्राहकों को बाहर निकलकर उन्होंने वहां मौजूद बैक मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बना लिया । बदमाश तमंचों से आतंकित करते हुए कैश रुम में घुस गए वहां मौजूद धनराशि थैले में भर ली तथा आनन-फानन में बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर जिले का पूरा पुलिस प्रशासन नीमखेड़ा गांव स्थित ओवरसीज बैंक पर पहुंचा हुआ है। एसएसपी का कहना है कि हमें महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है जिसके तहत जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।