Site icon Tejas khabar

देशी शराब के ठेके पर हुई लूट

देशी शराब के ठेके पर हुई लूट

देशी शराब के ठेके पर हुई लूट

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मोंठ कोतवाली थानाक्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक देशी शराब के ठेके पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन घनश्याम ने बताया कि गुरूवार देर रात लगभग पांच से छह युवक ठेके पर आये और उधार शराब देने की मांग करने लगे। इनको जब शराब देने से इंकार किया गया तो युवकों ने सेल्समैन के साथ अभद्रता शुरू की थी |

यह भी देखें : ‘इंडिया’ 2024 में करेगा एनडीए को सत्ता से बेदखल: शिवपाल

इतना ही नहीं ठेके का गेट तोड़कर सभी अंदर घुस आये । पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गयी साथ ही गुल्लक में दिन भर की हुई बिक्री की रकम भी लेकर भाग गये। सेल्समैन ने बताया कि गुल्लक में 25 से 30 हजार रूपये थे। घटना के बाद पीड़ित ने मोंठ काेतवाली थानाक्षेत्र में तहरीर दी है । पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित कीे ओर से तहरीर दी गयी है । मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version