Home » दिबियापुर में कल सुबह 10 बजे होगा रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास

दिबियापुर में कल सुबह 10 बजे होगा रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास

by
दिबियापुर में कल सुबह 10 बजे होगा रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास
दिबियापुर में कल सुबह 10 बजे होगा रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास

औरैया: औद्योगिक नगर दिबियापुर को रोडवेज बस सेवा के जरिए बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया कराने की कवायद सफल हो गई है। दिबियापुर के ग्राम जमुहाँ ग्राम पंचायत में बनने वाले हाईटेक रोडवेज बस स्टैंड का योगी आदित्यनाथ 16 जुलाई को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास करेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन और रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

यह भी देखें… हीरक जयंती के अवसर पर सीएम योगी आदिनाथ पहुंचे सैनिक स्कूल…

बता दें इस कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, सांसद रामशंकर कठेरिया व जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसपी सुनीति व रोडवेज बस के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शोसल डिस्टेंसिंग के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी देखें… शशिकांत का खुलासा, गांव के बहू बेटियों पर गंदी नजर रखता था विकास दुबे

गौरतलब है कि अब तक रेलमार्ग से जुड़े दिबियापुर में रोडवेज बस सेवा का अभाव लोगों को काफी खलता था। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने पिछले साल दिबियापुर में अत्याधुनिक बस स्टैंड की स्थापना कराए जाने के लिए पहल की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड निर्माण को मंजूरी भी दे दी थी। बस स्टैंड के लिए वैदिक इंटर कॉलेज के पीछे ग्राम पंचायत जमुहां में सरकारी जमीन का आवंटन रोडवेज के पक्ष में पिछले साल ही हो गया था। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ 16 जुलाई सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस हाईटेक बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे।

यह भी देखें… अपनी ही बंदूक से युवक ने ख़ुद को उड़ाया, मानसिक रूप से बताया जा रहा था परेशान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News