Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव की चार जून की मतगणना का रोड मैप तैयार

फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव की चार जून की मतगणना का रोड मैप तैयार

by Tejas Khabar

फर्रुखाबाद । जिले में लोकसभा चुनाव की चार जून को सातनपुर मंडी में 32 राउंड में मतगणना होगी। इसके लिए विधानसभावार एआरओ सहित 15-15 टेबल लगाई जाएंगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से 13 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र भोजपुर की मतगणना पूरी होकर परिणाम आएगा।

जनपद की लोकसभा सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र व पोस्टल बैलेट की मतगणना शहर की सातनपुर मंडी में चार जून को होगी। अलीगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जनपद एटा में की जाएगी। सातनपुर मंडी में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए एक-एक एआरओ की टेबल सहित 15-15 टेबल लगाई जाएंगी।

इन पर ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती होगी। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक सुपरवाइजर, एक स्टाफ व एक माइक्रोआब्जर्वर सहित चार-चार मतगणना कर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा पांचों विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 13 टेबल अलग से लगाई जाएंगी।
इसमें प्रत्येक टेबल पर एआरओ, दो काउंटिंग असिस्टेंट, एक सुपरवाइजर व एक माइक्रो आब्जर्वर मतगणना में लगाए जाएंगे। इस हिसाब से कुल 73 टेबल पर मतगणना की जाएगी। कुल 32 राउंड में होने वाली मतगणना में सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र भोजपुर का परिणाम आएगा। सबसे बाद में कायमगंज का परिणाम घोषित होगा।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल सातनपुर मंडी मार्ग पर छह बैरियर में सेंट्रल जेल चौराहा सुमिता हॉस्पिटल के पास कोल्ड स्टोरेज के निकट मंडी गेट नंबर 3 के सामने पेट्रोल पंप के सामने और आईटीआई चौराहा पर बैरियर लगाए जाएंगे मतगणना के दिन मंडी मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एक अपर पुलिस अधीक्षक छह क्षेत्राधिकारी 180 निरीक्षक उप निरीक्षक 900 दीवान व सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा दमकल गाड़ी और एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी।

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने राउंड में होगी मतगणना
विधानसभा क्षेत्र – बूथों की संख्या – टेबल संख्या – मतगणना राउंड

  • कायमगंज – 439 – 14 – 32
  • अमृतपुर – 356 – 14 – 26
  • फर्रुखाबाद – 392 – 14 – 28
  • भोजपुर – 340 – 14 – 25
  • अलीगंज – 395 – 14 – 29

You may also like

Leave a Comment