औरैया: औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में हाईवे पर बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों से मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर हाईवे पर इटावा की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को थाना अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत जुलूपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी देखें…लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर, वीडियो शेयर कर लिखा “लवर गर्ल”
पुलिस ने युवक को घायलावस्था में एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।