मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख फिल्म रेड 2 में अजय देवगन के साथ काम करते नजर आयेगे। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ की शूटिंग स्टार्ट हो गई है। फिल्म ‘रेड 2’ को राजकुमार गुप्ता निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ को टी-सीरीज के साथ मिलकर कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं। रेड 2 में रितेश देशमुख की इंट्री हो गयी है।
यह भी देखें : स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक टीकों की गुणवत्ता की जा रही सुनिश्चित
बताया जा रहा है कि वह ‘रेड़-2’ में नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे। अजय देवगन ने रितेश देशमुख का रेड़-2 की टीम में स्वागत किया। उन्होंने रितेश देशमुख का फिल्म रेड 2 में स्वागत करते हुए लिखा, बॉन्डिंग से हम भाई है, च्वाइस से हम दुश्मन हैं। रितेश देशमुख तुम्हारा इस टीम में स्वागत है।फिल्म रेड 2, 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।