मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख- जेनेलिया देशमुख ने अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर मम्मी की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ में रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की मुख्य भूमिका है।रितेश और जेनेलिया ने इंग्लैंड में आज से फिल्म शूटिंग शुरू कर दी है।
यह भी देखें : प्रोडक्शन हाउस से अलग हुयी अनुष्का शर्मा
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और हैक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म मिस्टर मम्मी का निर्देशन शाद अली करेंगे।इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधारा – जब बच्चे की बात आती है – तो एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है।