Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में डॉटर्स डे पर राइजिंग क्वींस ने बालिकाओं का किया सम्मान

औरैया में डॉटर्स डे पर राइजिंग क्वींस ने बालिकाओं का किया सम्मान

by
औरैया में डॉटर्स डे पर राइजिंग क्वींस ने बालिकाओं का किया सम्मान

औरैया में डॉटर्स डे पर राइजिंग क्वींस ने बालिकाओं का किया सम्मान

औरैया। बेटी दिवस पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने दिबियापुर के गुंजन मंडपम में बालिकाओं का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरु नारायण अग्रवाल को क्वीन की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया ने तिलक लगाकर और अंग पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार्स के पदाधिकारियों ने बालिकाओं को तिलक लगाकर प्रमाण पत्र बांटे और उनको रिफ्रेशमेंट दिया। प्रमाण पत्र और गिफ्ट को लेकर सभी बालिकाओं के चेहरे खुशी से झूम उठे और सभी बालिकाओं ने रितु चंदेरिया सहित सभी पदाधिकारियों की खूब प्रशंसा की।

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ से बनेंगी सड़के व हाईवे- नितिन गडकरी

मुख्य अतिथि गुरु नारायण अग्रवाल ने जॉइंट्स ग्रुप के बारे में विस्तार से सभी को बताया और सभी बालिकाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी । राइजिंग क्वीन के कार्यों को देखकर ग्रुप की अध्यक्ष रितु चंदेरिया सहित सभी ग्रुप के सदस्यों को आशीर्वाद देकर राइजिंग क्वींस को 5100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर राइजिंग क्वींस अध्यक्ष रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल, शिखा पांडे, मोनिका गुप्ता, निशा शुक्ला, नीतू जैन, सपना जैन और शाइनिंग स्टार्स के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लकी, सचिव श्याम वर्मा, कोषाध्यक्ष अजय पैराडाइज उपस्थित रहे ।

यह भी देखें : औरैया में महिलाओं के बेहतर पोषण हेतु अभिनव पहल का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ

You may also like

Leave a Comment