राइजिंग क्वींस जायंट्स ऑफ़ दिबियापुर की अध्यक्षा सपना गुप्ता ने की प्रेस वार्ता
दिबियापुर (औरैया)। राइजिंग क्वींस जायंट्स ऑफ़ दिबियापुर की अध्यक्षा सपना गुप्ता ने सोमवार को राघव पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारा ग्रुप राइजिंग क्वींस जायंट्स ऑफ़ दिबियापुर एक धार्मिक संस्था है, संस्था गरीब असहाय बीमार लोगों की मदद,अनाथ बच्चों की शिक्षा में मदद, कापी किताबें और स्कूल ड्रेस आदि में सहयोग,असहाय लोगो को भोजन आदि की व्यवस्था,मरीजों को दवाई ,खाना, कपडे, फल आदि में सहयोग रहता है |
यह भी देखें : विकसित भारत चाहते हैं तो मोदी जी को सफल बनाएं
उन्होंने बताया कि समय समय पर गरीब लोगों की शादी विवाह में सहयोग भी हम सब पदाधिकारी करते है । और आगे भी कार्य होते रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान डायरेक्टर अपर्णा सिंह, फेडरेशन ऑफीसर रितु चंदेरिया, वायस प्रेसीडेट नीता जैन व सपना शर्मा. डी ओ ए नन्दनी पोरवाल, डी.ओ.एफ रेनू जैन व सदस्य रजनी पोरवाल, गीतिका त्रिपाठी, ज्योत्सना रानी प्रधान, नन्दिनी सेंगर, मीनाक्षी पोरवाल, किमी पोरवाल, पूनम पोरवाल, मोनिका गुप्ता, संजू जैन, नीलम पोरवाल, शिखा पाण्डेय, नीरज पोरवाल, निधी जैन, निशा शुक्ला, सनी उपाध्याय प्रीति पोरवाल यूनिट डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।