Home » जायट्स सेवा सप्ताह में राइजिंग क्वींस व साइनिंग स्टार के पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित

जायट्स सेवा सप्ताह में राइजिंग क्वींस व साइनिंग स्टार के पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित

by
जायट्स सेवा सप्ताह में राइजिंग क्वींस व साइनिंग स्टार के पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित

जायट्स सेवा सप्ताह में राइजिंग क्वींस व साइनिंग स्टार के पदाधिकारियों ने मरीजों को फल व पुष्टाहार किया वितरित

औरैया। जायंट्स का सेवा सप्ताह के तहत दिबियापुर में जायंट्स ग्रुप के दोनों ग्रुपों राइजिंग क्वींस और शाइनिंग स्टार ने शनिवार को सीएचसी दिबियापुर में पुष्टाहार व राइजिंग क्वींस ने टीवी मरीजो में पुष्टाहार वितरित किया। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लकी, श्याम वर्मा , अजय पैराडाइज ,मनोज पोरवाल ,धीरज शुक्ला ,अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे। और वितरण करते समय पूरा सहयोग सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय आनंद ने किया।

यह भी देखें : भाजपा नेता की दुकान में हुई चोरी में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास

यह भी देखें : ऊमरसाना में हुई मारपीट के मामले 5 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

उधर राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा ऋतू चंदेरिया, किमी पोरवाल, निधि जैन ,नीतू जैन ,अपर्णा सिंह ,रानी उपाध्याय ,सपना गुप्ता, जाएंटस ग्रुप ऑफ औरैया के अध्यक्ष रवि भान. डॉ. अशोक राय आदि ने टीवी मरीजों में पोषाहार का वितरण किया । वही राइजिंग क्वींस की अध्यक्षा रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल, अपर्णा सिंह सहित कई सदस्यों ने चिचौली हॉस्पिटल जाकर ब्लड दान किया । पदाधिकारियों ने बताया कि यह जायट्स के स्थापना दिवस पर सेवा सप्ताह के रूप में यह कार्यकम आयोजित किए जा रहे है । 23 सितंबर को समापन होगा। दोनो ग्रुप सराहनीय कार्य कर मरीज की सेवा की है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News