मैनपुरी: जनपद के थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है जहां पर पांच वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले चाचा ने दुराचार किया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में ले लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए महिला चिकित्सालय में भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कही।
यह भी देखें…फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की मौत
ताजा मामला मैनपुरी जिले के थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर दो दिन पहले घर के पड़ोस में पड़ी झोपड़ी में पांच वर्षीय बच्ची खेल रही थी। बच्ची को अकेला पाकर पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची को पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार किया। जिसकी जानकारी उसने आज अपने पिता को बताई। वहीं पिता जब उलाहना देने के लिए आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी विवाद पर उतर आया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्परता से महिला आरक्षी टीम सहित तत्काल घटना पर पहुंची और नामजद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
यह भी देखें…किसान आंदोलन के जरिए फिर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
उसके पश्चात बच्ची के परिजनों से तहरीर लेकर आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक उपेंद्र तोमर जिसकी उम्र तकरीबन 25 साल है पड़ोस में रहता है रिश्ते में पीड़िता बच्ची का चाचा लगता है। उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पूछताछ जारी है। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है बच्ची की हालत ठीक है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।