Home » डेढ़ वर्ष से फरार 15 हजार रूपए का इनामी गिरफ्तार

डेढ़ वर्ष से फरार 15 हजार रूपए का इनामी गिरफ्तार

by
डेढ़ वर्ष से फरार 15 हजार रूपए का इनामी  गिरफ्तार
डेढ़ वर्ष से फरार 15 हजार रूपए का इनामी गिरफ्तार

पकड़े गए अभियुक्त की गई थी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की अल सुबह करीब डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे 15 हजार रूपए के इनामी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त पर गैंगस्टर के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी।

यह भी देखें… बुलेट की चपेट में आए अधेड़ ने तोड़ा दम

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने मंगलवार की सुबह यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत आज सुबह करीब 4ः30 बजे कोतवाली पुलिस ने बिधूना-अछल्दा रोड़ पर रेपिड़ स्कूल मोड़ के पास से पिछले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे 15 हजार रूपए के इनामी अभियुक्त सुदेश कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी चिरैयापुर थाना एरवाकटरा को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा सहित एक कारतूस बरामद हुआ है।

यह भी देखें… पति से तकरार के बाद जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने जान दी

उन्होंने बताया कि सुदेश एक गिरोहबंद अपराधी है जिसके ऊपर लूट व चोरी के कई मामले दर्ज हैं, इसके विरूद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गयी थी, इसके सभी साथी पूर्व में पकड़े जा चुके थे, मगर यह करीब डेढ़ वर्ष से फरार था और नाम व पता ठिकाना बदल कर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। इस दौरान बिधूना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल भी रहे।

यह भी देखें… लॉकडाउन में स्कूल फीस माफ करने वाले प्रबंधकों का हुआ सम्मान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News