ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से की थी शिकायत
अयाना। ग्राम पंचायत की जगह पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर बुधवार को सेंगनपुर पहुंची राजस्व टीम ने पैमाइश करवाकर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करवाया। सेंगनपुर के प्रधान युसुफ खान ने 28 फरवरी को एसडीएम अजीतमल रामौतार वर्मा को शिकायती पत्र दिया। बताय कि कुछ माह पहले ग्रामीणों के कहने पर गांव के भारत सिंह ने उसके घर के सामने पड़ी सरकारी जमीन पर मवेशी बांधने शुरू कर दिए थे।
यह भी देखें : फिरोजाबाद में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
इसके बाद उसने वहां ईंधन रखकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब उससे कब्जा हटाने के लिए कहा तो उसने धमकी दी। उपजिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार शाम को लेखपाल विमलेश मोहन टीम के साथ सेंगपुर गांव पहुंचे। मापजोख में सरकारी जमीन पर कब्जा मिलने पर कब्जा हटवाया गया। लेखपाल विमलेश मोहन ने बताया कि कब्जा हटवा दिया गया है। साथ ही दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।