Tejas khabar

राजस्व विभाग की टीम ने घंटों तक की जमीन नाप जोख नतीजा सिफर

राजस्व विभाग की टीम ने घंटों तक  की  जमीन  नाप जोख  नतीजा सिफर
राजस्व विभाग की टीम ने घंटों तक की जमीन नाप जोख नतीजा सिफर

रामकृष्ण नगर में नगर पंचायत की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर हुई नाप जोख

दिबियापुर । नगर के मुहाल रामकृष्ण नगर में कुछ लोगों द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों तक कड़ी मशक्कत कर जमीन की नाप जोख की ,लेकिन नतीजा कुछ नही निकल सका । इस दौरान नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी भी मौके पर मुआयना कर वापिस चली गई । लोगो का मानना है कि जमीनों पर मकान बने होने से नाप सही नहीं हो पाई है , वही ईओ का कहना है कि दूसरे लेखपालों को बुलाकर नाप जोख करवाई जाएगी ।

रविवार को रामकृष्ण नगर मोहल्ले में राजस्व विभाग की टीम ने नगर पंचायत कर्मचारियों की मौजूदगी में जमीन की नाप जोख की है घंटों चली नाप के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला है राजस्व टीम के अनुसार नगर पंचायत जमीन पर कब्जे की शिकायत व दो लोगों के मकान बनवाने के नक्शे के लिए जांच करानी थी जिसके लिए उप जिलाधिकारी ने तीन लेखपाल व एक कानूनगो की टीम को गठित किया था खाली पड़ी जमीन की सही पैमाइश होना असंभव है क्योंकि उसके आस पास पहले से ही आवासी मकान बने खड़े हैं । जबकि दूसरी ओर नक्शा बनवाने वाले जमीन मालिकों का कहना है जो पैमाइश हुई जो रेलवे की जमीन की कर दी गई है सही सरहद बनाकर पैमाइश न करने से पैमाइश नहीं हो पाई ।

राजस्व कर्मियों का कहना है कि वह अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे। वही इस संबंध में नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने बताया नगर पंचायत की जमीन पर कब्जे की शिकायत मिल रही थी शिकायत को को लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था जिसके बाद मौके पर जमीन की पैमाइश कराई गई है लेकिन अभी पैमाइश सही नहीं हो पाई है जल्दी पुराने लेखपालों की टीम द्वारा दोबारा पैमाइश कराई जाएगी जिसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा और तब पता चलेगा जमीन किसके स्वामित्व की है। नाप जोख के दौरान कानूनगो दिबियापुर सर्किल शिव सिंह यादव , लेखपाल अभिनव वर्मा ,लेखपाल रामनरेश गुप्ता सहित नगर पंचायत के लिपिक नरेंद्र राजावत मौजूद रहे।

Exit mobile version