जिलाधिकारी ने अभियान चला सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने के दिए थे निर्देश
अयाना। जिले में गुरुवार को मिशन समाधान की शुरूआत हुई। जिसमें राजस्व टीम ने गुरुवार को थाना पुलिस ने मिलकर बीहड़ पट्टी क्षेत्र में तीन चकरोड़ों की पैमाइश कर कब्जा मुक्त करवाया। राजस्व टीम के अनुसार अभियान के जरिए शांति पूर्वक ढंग से सरकारी जमीनों से कब्जे व भूमि विवाद के मसलों को निपटाया जाएगा। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अभियान चलाकर चकरोड, चरगाह, आबादी की जमीन पर अवैध कब्जों को शांतिपूर्वक ढंग से हटवाने के निर्देश दिए थे।
यह भी देखें : इटावा में ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दरोगा सिपाही घायल
गुरुवार को कानूनगो अरविंद कुमार, लेखपाल विमलेश मोहन, बाबूराम, गिरजेश कुमार, शशांक गुप्ता, अंकित सिंह, अखिल कुमार, योगेंद्र, अभिषेक, नेहा, अनामिका, एसआई नसीरुद्दीन ने गुरुवार को भूरेपुर, पाकर पुर्वा, करके पुर्वा में एक- एक चकरोड की पैमाइश की। जिसमें तीनों जगह चकरोड के दोनों ओर दो- दो फीट कब्जा मिला। इसपर राजस्व टीम ने खुट्टी लगाकर चकरोड को कब्जा मुक्त करवाया और किसानों को दोबारा कब्जा करने की चेतावनी दी। राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अभियान के तहत चकरोड कब्जा मुक्त करवाकर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी गई है। क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया जाएगा।