- मौके पर जमीन कुर्क करतीपोलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी
दिबियापुर। धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना दिबियापुर से सम्बन्धित अभियुक्त पूर्व विधायक शेखर तिवारी पुत्र कृष्णकांत तिवारी निवासी ककराही बजार थाना दिबियापुर ने आसामाजिक क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध धन से अर्जित भूमि जिसकी गाटा संख्या 2831218 कुल 0.8050 हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत 47 लाख 49 हजार रू0 है। जिसे जिला मजिस्ट्रेट के कम्प्यूटरीकृत पत्र संख्या डी 2022 0305 0000590 बनाम शेखर तिवारी पुत्र कृष्णकांत तिवारी में पारित आदेश के अनुपालन में सोमवार को नियमानुसार कब्जा पुलिस ने लेकर कुर्क कर कोतवाली औरैया में दाखिल कर दिया । कुर्क की गयी सम्पत्ति में गाटा संख्या 2831218 कुल 0.8050 हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत 47,49,000 रू0 है । कुर्क करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार व
प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा है।